स्कूल/महाविद्यालय प्रवेश शपथ पत्र फॉर्मेट | College/School Admission Affidavit Format

महाविद्यालय प्रवेश शपथ पत्र फॉर्मेट, College/School Admission Affidavit, College Admission Affidavit Format, school Admission Affidavit Format, स्कूल प्रवेश शपथ पत्र फॉर्मेट, गैप सर्टिफिकेट शपथ पत्र फॉर्म फॉर्मेट

हेलो दोस्तों आज हम बात करेंगे कॉलेजों विद्यालय में एडमिशन के लिए शपथ पत्र देना होता है जिससे हम गैप सर्टिफिकेट बोलते हैं उनके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त करेंगे

स्कूल/महाविद्यालय प्रवेश शपथ पत्र फॉर्मेट

कॉलेज या विद्यालय में एडमिशन के समय हमारे द्वारा संस्था द्वारा गैप सर्टिफिकेट लिया जाता है जिसके माध्यम में से स्कूल में एडमिशन दिया जाता है कि आप पिछले वर्ष का प्रशिक्षण केंद्र क्या रहा पिछले वर्ष की स्थिति क्या रही उसके बारे में गैप सर्टिफिकेट तैयार किया जाता है या फिर पिछले वर्ष संस्था कई पर पढ़ाई नहीं की है

College/School Admission Affidavit Format

शपथ पत्र
मैं ……………………………….. पुत्र श्री ……………………………… जाति …………………….. निवासी ……………………………………….तहसील ……………….… जिला…………………………(राज) का शपथपुर्वक बयान करता हॅू कि

  1. यह है कि मेने सत्र ………………… में विद्यालय/महाविद्यालय ………………………………………………………………………. से कक्षा ………………………… उतीर्ण की थी
  2. यह है कि मेने सत्र …………………में किसी भी विद्यालय/महावि़द्यालय से षिक्षण नहीं किया है।
  3. यह है कि मेने सत्र ………………… में किसी भी प्रषिक्षण संस्थान से कोई प्रषिक्षण प्राप्त नहीं किया।
  4. यह है कि मेने सत्र …………………………… में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कि थी।
  5. यह है कि सत्र ……………………… में ……………………. में प्रवेष लेना चाहता हॅू अतःअनुमति प्रदान करे।
    शपथकर्ता
    तस्दीक
    मै उपरोक्त शपथकर्ता शपथपुर्वक तस्दीक करता हॅू कि मेरा उपरोक्त षपथपत्र सही व सत्य है ईष्वर सत्य बोलने मे मेरी मदद करे
    शपथकर्ता

प्रवेश शपथ पत्र फॉर्मेट

गैप सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर पीडीएफ वर्ड की फाइल दोनों कर सकते हैं

यह भी पढ़े :-
Feedback

नोट –दोस्तों अगर इस फॉर्म के बारे अधिक जानकारी लेना चाहते है जो की इस पोस्ट के माध्यम से नही बताये गया है तो  हमें कोमेंट कर के बताये की साथ ही आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया कमेंट कर हमें बताये | तथा ऐसी ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट Https://Formpdf.In/ को चेक करते रहे हमेशा  

Leave a Comment