ईडब्ल्यूएस शपथ पत्र डाउनलोड, Ews Affidavit Format Download In Hindi, ईडब्ल्यूएस स्टाम्प पेपर शपथ पत्र, ews affidavit format in hindi, ews affidavit format, ews affidavit format in hindi pdf, आरक्षण प्रमाण पत्र शपथ पत्र,
ईडब्ल्यूएस शपथ पत्र डाउनलोड
हेलो दोस्तों आज हम बात करेंगे ईडब्ल्यूएस शपथ पत्र के बारे में जी हां दोस्तों हमें ईडब्ल्यूएस बनाने के लिए शपथ पत्र देना होता हैयह प्रमाण पत्र सरकारी भर्तियां मैं 10 पर्सेंट का हमें आरक्षण प्राप्त करने के लिए बनाया जाता है जो कि सामान्य वर्ग की श्रेणी में है आज हम इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे
Ews Affidavit Format Download In Hindi
भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार सामान्य वर्ग के श्रेणी के सभी महिला पुरुषों को ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनाना अनिवार्य है जिससे 10 परसेंट का आरक्षण प्राप्त होता है और इसमें हमें एक शपथ पत्र प्रस्तुत करना होता है उसके बाद में ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनाया जाता है यह शपथ पत्र अनिवार्य रूप से आवश्यक दस्तावेज बनाया गया है
ईडब्ल्यूएस स्टाम्प पेपर शपथ पत्र
शपथ पत्र
में …………………….पुत्र/पुत्री/रत्नि श्री………………..जाति ………………निवासी ………………..गा्रम पंचायत …………
……….. तहसील ……………..जिला जोधपुर राजस्थान का / की हूं। मैं शपतपूर्वक बयान करता/करती हूं कि-
यह है कि मेरे परिवार के स्त्रोतो से वार्षिक आय ………………………शब्दों में …………………………………….
रुपयेंह है।
मेरे पिता/माता सरकारी / निजी क्षेत्र के पद …………………….पर कार्यरत है/ये।
मेरा पिता/माता सरकार की अधिसूचना दिनांक 28.09.1993 के साथ उपाबद्ध अनुसूचित के स्तम्भ 3 में उल्लेखित सेवेधानिक पद केन्द्रीय व राज्य सेवाओं के वर्ग, समूह ख वर्ग 2 के अधिकारी तथा भारतीय स्थल/जल/वायू सेवा के कर्नल के पदों पर नहीं है/नहीं यें
मेरे एंव मेरे परिवार के नाम से 5 एकड़ से अधिक कही भी कृषि भूमि दर्ज नहीं है।
मेरे एंव मेरे परिवार के नाम से वास्वविक आवासीय भूखण्ड /गा्रमीण क्षेत्र में 1000 वर्ग फीट एंव अधिसूचित म्यूनसिप्लीय क्षेत्र में 100 वर्ग यार्ड तथा गैर अधिसूचित म्यूनसिप्लीय क्षेत्र में 200 वर्ग से अधिक दर्ज नही है।
यह है मैने किसी भी जिले / प्रदेष से ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र नहीं बनवाया है। अब मैं स्वयं के लिए ईब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनवाया चाहता हूं।
मैं आर्थिक कमजोर वर्ग के निर्धारित समस्त माडदंडो को पूरा करता/करती हूं।
आवेदन पत्र एवं शपथपत्र में वर्णित समस्त तथ्य सत्य है। मेरे द्वारा कोई तथ्य छुपाया नहीं गया है।
शपथग्रहिता
-ः सत्यापन :-
मैं सत्यापित करता/करती हूं कि उपर्युक्त विषिष्टिया मेरे सवॉतम ज्ञान और विष्वास के अनुसार सत्य है। किसी भी सूचना के मिथ्या या गलत पाए जाने की दषा नियुक्ति रद कर दी जायेगी और मैं ऐसी कार्यवाही के लिए और उतरदायी होउगां और नियमों के उपलब्चित की जावे। शपथग्रहिता
ईडब्ल्यूएस शपथ पत्र डाउनलोड
यह भी पढ़े :-
- ई-मित्र सबंधित सभी फॉर्म डाऊनलोड करें के लिए यहाँ क्लिक करे
- सरकारी नई योजनाओ के बारे में जानने के लिए यहाँ पर क्लिक करे
- सभी सरकारी योजनाओ के फॉर्म डाऊनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे
Feedback
नोट –दोस्तों अगर इस फॉर्म के बारे अधिक जानकारी लेना चाहते है जो की इस पोस्ट के माध्यम से नही बताये गया है तो हमें कोमेंट कर के बताये की साथ ही आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया कमेंट कर हमें बताये | तथा ऐसी ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट Https://Formpdf.In/ को चेक करते रहे हमेशा
- All E-Mitra Form Download 2024 | ईमित्र से समन्धित फॉर्म डाऊनलोड pdf फाइल
- सभी प्रकार के शपथ पत्र डाउनलोड | All Shapath Patra (Affidavit) Format In Hindi Download
- हरियाणा कन्यादान योजना फॉर्म ऑनलाइन आवेदन शादी शगुन 2024 | Haryana kanyadan Yojana Form Online
- हरियाणा 50 गाय डेयरी योजना फॉर्म ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Haryana 50 Cows Dairy Yoajana Form 2024
- विधवा पेंशन योजना हरियाणा फॉर्म ऑनलाइन आवेदन 2024 – रजिस्ट्रेशन, लिस्ट | Haryana Vidhava Pension Yojana Form Online 2024