नाम परिवर्तन शपथ पत्र फॉर्मेट | Name Change Shapath Patra Format

नाम परिवर्तन शपथ पत्र फॉर्मेट, Name Change Shapath Patra Format, दौ नाम उर्फ़ शपथ पत्र, name parivartan shapath patra format in hindi, नाम बदलने के लिए एप्लीकेशन शपथ पत्र, नाम अंतर के लिए शपथ पत्र

दोस्तों आज हम बात करेंगे हमारे सभी डॉक्यूमेंट में अलग-अलग नाम होने पर शपथ पत्र प्रस्तुत करना होता है जो कि एक आवश्यक दस्तावेज बनाया गया है जिसमें हमारे किसी भी डॉक्यूमेंट में दो या तीन अलग-अलग हैं इसके बारे में कुछ जानकारी प्राप्त करेंगे

नाम परिवर्तन शपथ पत्र फॉर्मेट

अगर हमारे सभी दस्तावेजों में अलग-अलग नाम है तो हमें शपथ पत्र प्रस्तुत करना होता है जहां पर भी हमें सरकारी और गैर सरकारी कार्यों में रिक्रूटमेंट होती हैं तो जिसमें हमें शपथ लेनी होती है कि मेरे दोनों नाम सही हैं जैसे बैंक खाता पासबुक में नाम अलग है आधार कार्ड में अलग है प्रश्न पत्र में अलग है जमीन में अलग है भामाशाह में लगे जन आधार कार्ड न लगे एलआईसी बीमा में अलग है फाइनेंसियल बैंकिंग सर्विसेज आदि इस तरह के लिए शपथ पत्र दिया जाता है

Name Change Shapath Patra Format

शपथ पत्र
मैं श्री ………………………………….. उर्फ ………………………………….. पुत्र श्री ……………………………………..
जाति …………………….. निवासी गा्रम ………………………………………….. तहसील …………………………….
जिला ………………………….. शपथपुर्वक बयान करता हूं :-

  1. यह है कि में गा्रम …………………….. तहसील …………………………. जिला
    …………………………. का मूल निवासी हूं।
  2. यह है कि मेरे आधार कार्ड परिचय पत्र अन्य सभी दस्तावेज में मेरा
    नाम …………………………………….. है तथा में मेंरा नाम …………………………..
    है। तथा दोनो नाम ही है।
  3. यह है कि उक्त दोनो नाम मेरे ही है जिसकी सम्पुर्ण जिम्मेदारी मेरी स्वयं की होगी।
  4. यह है कि भविष्य में नाम बाब किसी प्रकार का विवाद होगा तो
    डसकी सम्पुर्ण जिम्मेदारी मेरी स्वयं की रहेगी। शपथ कर्ता तस्दीकः-
    में उपरोक्त शपथ कर्ता शपथपुर्वक तस्दीक करता/करती हूँ कि
    मेरे द्वारा लिखवायें गए तमाम तथ्समेरे निजी ज्ञान व जानकारी सत्य है।
    ईष्वर सत्य बोलने में मेंरी मदद करें।
    शपथ कर्ता

दौ नाम उर्फ़ शपथ पत्र

नाम परिवर्तन शपथ पत्र डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर कर दोनों पीडीएफ या डोकोमेंट फाइट डाउनलोड कर सकते हैं

यह भी पढ़े :-
Feedback

नोट –दोस्तों अगर इस फॉर्म के बारे अधिक जानकारी लेना चाहते है जो की इस पोस्ट के माध्यम से नही बताये गया है तो  हमें कोमेंट कर के बताये की साथ ही आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया कमेंट कर हमें बताये | तथा ऐसी ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट Https://Formpdf.In/ को चेक करते रहे हमेशा  

6 thoughts on “नाम परिवर्तन शपथ पत्र फॉर्मेट | Name Change Shapath Patra Format”

Leave a Comment