आबादी भूमि में पट्टा जारी करने के लिए शपथ पत्र, Patta Issue Abadi Bhoomi Affidavit Format, Affidavit for issue of Patta in Abadi Bhoomi, आबादी भूमि पट्टा शपथ पत्र, ग्राम पंचायत द्वारा पट्टा जारी कराने का शपथ पत्र, पट्टे का प्रारूप
दोस्तों आज हम बात करेंगे आबादी भूमि में पट्टा जारी कराने हेतु शपथ पत्र प्रमाण पत्र के बारे में जिया दोस्तों अगर हमारा भूमि कब्जा गैर आबादी क्षेत्र में आता है तो हम पट्टा जारी करवा सकते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से हम विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करेंगे
आबादी भूमि में पट्टा जारी करने के लिए शपथ पत्र
अगर हमारा भूमि का कब्जा आबादी भूमि के क्षेत्र में आता है तो हम ग्राम पंचायत द्वारा हमारा पट्टा जारी करवा सकते हैं आबादी भूमि में हमारा कई वर्षों से कब जा रहा है तथा उसमें वाद विवाद कुछ भी नहीं है तो हम ग्राम पंचायत द्वारा पट्टा जारी करवा सकते हैं हमारी भूमिका जिसके लिए हमें शपथ पत्र तैयार करना होता है
ग्राम पंचायत द्वारा पट्टा जारी कराने का शपथ पत्र
शपथ पत्र
मैं कि श्री/श्रीमती ………………………………………. पिता/पति का नाम ……………………………………………
जाति ……………………… निवासी ………………………………………………………………………………………………………………………
गा्रम पंचायत ………………………… पटवार हल्का का आबदी क्षेत्र ………………………… तहसील …………………………. जिला ………………………… राजस्थान हलफ से बयान करता हॅू कि :-
कि गा्रम …………………………… का निवासी हॅू।
- कि मैंने जिस पुराने गृह का विनियमितिकरण के तहत पटट्ा हेतु गा्रम पंचायत से निवेदन किया है यह गृह पंचायत क्षैत्र के गा्रम ………………………….. की आबदी भूमि के खसरा नम्बर ………………… में स्थित है।
- कि इस गृह पर मेरा स्वयं का कब्जा है। तथा इसको मैंने बटवारें/विरासत से प्राप्त है। इस पर हमारे परिवार का कब्जा 50 वर्षो से कम/अधिक पुराना है।
- गृह का (पुष्तैनी) भाई बटवारा कर लिया है। अन्य किसी का हक हिस्सा नही है। इसके लिए मै ही रूप से जिम्मेदारी हॅू।
- इस ग्रह के विनियमितिकरण के तहत पटट्ा जारी भी नागरिक के सुखाचार व सुविधाओं, सुन्दरता, सफाई के संबंधी अधिकार को प्रभावित नहीं करेगा।
- गृह मुख्य रैल लाईन से ………………… फीट है/ राज्य राजमार्गे अथवा अन्य जिला सडकों की मध्य रेखा से ………………. फीट दूरी पर स्थित है।
- कि इस गृहों को मैने/मेरे पिताजी/मेरे भाईयों में से किसी ने भी पूर्व में किसी प्रकार का कोई पटट्ा जारी नहीं कराया है।
- कि यह गृह समस्त न्यायलय विवादों से रहित है, अर्थात् इस गृह के संबंध में कोई विवाद न तो माननीय न्यायलय में विचाराधीन है, न्यायलय में चल रहा है।
- इस गृह के संबंध में विवाद होता है ता इसके लिए केवल और केवल में ही/मेरा परिवार उत्तरदायी है।
शपथकर्ता
तस्दीक :-
में उपरोक्त शपथकर्ता शपथपूर्वक तस्दीक करता हुॅ। कि मेरे निजी ज्ञान के द्वारा दिये गए समस्त तथ्य सत्य व सही है जिसका में स्वंय जिम्मेवार हुॅ। ईष्वर मुझे सत्य बोलने मेरी मदद् करें।
शपथकर्ता
Patta Issue Abadi Bhoomi Affidavit Format
आबादी भूमि का पट्टा जारी करने हेतु शपथ पत्र डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए बटन पर पीडीएफ फाइल वर्ड फाइल दोनों है
यह भी पढ़े :-
- ई-मित्र सबंधित सभी फॉर्म डाऊनलोड करें के लिए यहाँ क्लिक करे
- सरकारी नई योजनाओ के बारे में जानने के लिए यहाँ पर क्लिक करे
- सभी सरकारी योजनाओ के फॉर्म डाऊनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे
- All New Sarkari Yojana List 2023 | न्यू सरकारी योजना लिस्ट ऑनलाइन
- All E-Mitra Form Download 2023-24 | ईमित्र से समन्धित फॉर्म डाऊनलोड pdf फाइल
- सभी प्रकार के शपथ पत्र डाउनलोड | All Shapath Patra (Affidavit) Format In Hindi Download
- Aadhar Card Related All Form Pdf Download 2023 आधार कार्ड संबंधित All फॉर्म पीडीएफ 2023
- Aadhaar Correction Form Gazetted Officer Format Pdf Download 2023