Berojgari Bhatta Aay Praman Patra Form Pdf Download | बेरोजगारी भत्ता आय प्रमाण पत्र डाउलोड 2023 | Berojgari Bhatta Aay Praman Patra | बेरोजगारी भत्ता आय प्रमाण पत्र | राजस्थान बेरोजगारी भत्ता फॉर्म पीडीएफ | Aay Praman Patra Form Pdf 2023| Berojgari Bhatta Income Certificate Pdf | Berojgari Bhatta Self Declaration Form
Berojgari Bhatta Aay Praman Patra form pdf Download
हेल्लो दोस्तों आज हम बात करेंगे बेरोजगारी भत्ता के बारे में जोकि राजस्थान के मूल स्थाई निवासी के लिए शुरू किया गया है इसमे राजस्थान के शिक्षित बेरोजगारो को प्रतिमाह भत्ता राशि दी जाती है, पहले यह भत्ता 600 रू. महीने के हसाब से आता था अब वर्तमान गहलोत सरकार ने बढाकर 3500 रू. प्रतिमाह कर दिया गया है । लेकिन वर्तमान 2021 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार ने 4000 पुरुष तथा 4500 स्त्री कर दिया है
बेरोजगारी भत्ता आय प्रमाण पत्र डाउलोड
- राजस्थान राज्य का कोई भी अभ्यर्थी जिसने अपनी स्नातक डिग्री (Bachelor Degree) प्राप्त कर ली है और
- स्नातक डिग्री(Bachelor Degree) राजस्थान राज्य से ही की है वो ही इसमे आवेदन करने के लिए योग्य है |
बेरोजगारी भत्ता आय प्रमाण पत्र
(Unemployment) बेरोजगारी भत्ता योजना राजस्थान राज्य सरकार की बेरोजगार (Unemployment)शिक्षित युवाओं के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा शुरू की गई एक ऐसी महत्वकांक्षी योजना है, जिसे कांग्रेस सरकार ने 2018 के अपने विधानसभा के चुनाव घोषणा-पत्र में बेरोजगार(Unemployment) युवाओं को 3000-3500 बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था। लेकिन वर्तमान 2021 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार ने 4000 पुरुष तथा 4500 स्त्री कर दिया है इस योजना के अंतर्गत राज्य के बेरोजगार शिक्षित युवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
इस योजना के तहत बेरोजगार युवकों को 4000 रूपये प्रति माह और बेरोजगार युवतियों को 4500 रूपये प्रतिमाह बेरोजगारी(Unemployment) भत्ते के रूप में सहायता राशि मिलेगी । बेरोजगारी (Unemployment) भत्ता प्राप्त करने के लिए आपको रोजगार(Employment) पंजीकरण करना भी आवश्यक है, बिना रोजगार(Employment) पंजीकरण किए आप बेरोजगारी(Unemployment) भत्ते के लिए आवेदन नही कर सकते है ।
Ews Certificate Rajasthan: ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र यहाँ क्लिक करे
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता फॉर्म पीडीएफ
Unemployment) बेरोजगारी भत्ता योजना का मुख्य उद्देश्य बेरोजगारों को आर्थिक सहायता करना है. आज के समय में शिक्षा को बहुत महत्वपूर्ण समझा जाता है, देश की अधिकतर जनता अब शिक्षा के प्रति जागरूक हो गई है. नौजवान रोजगार कर के पैसे कमाने और बड़ा आदमी बनने के लिए कड़ी मेहनत करते है. अच्छी नौकरी पाने का भी का सपना होता है, लेकिन नौकरी न लगने की वजह से वे हताश हो जाते है. कई नौजवान इससे परेशान होकर डिप्रेशन में आ जाते है. युवा वर्ग देश का भविष्य है, जिसके भविष्य को सवारने के लिए सरकार उनकी आर्थिक सहायता कर रही है.
Scholarship Income Certificate Format 2023 Pdf
Aay Praman Patra Form Pdf 2020
- 1.) Unemployment) योजना के प्रार्थी का राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- 2.) बेरोजगारी भत्ता (Unemployment) योजना भत्ता प्राप्त करने की पात्रता हेतु कोई न्यूनतम सीमा नहीं होगी परन्तु अधिकतम आयु सीमा सामान्य आशार्थियो के लिए 30 वर्ष एवं अनुसूचित जाति / जनजाति , महिला एवं विशेष योग्यजन (निःशक्तजन ) आशार्थियों के लिए अधिकम आयु 34 वर्ष होगी |
- 3.) बेरोजगारी प्रार्थी के पास आयु प्रमाण पत्र व 10वीं की अंकतालिका होनी चाहिए।
- 4.) योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक का कम से कम स्नातक(Bachelor Degree) पास होना अनिवार्य है।
- 5.) परिवार की वार्षिक आय(Income) 3 लाख या उससे कम होनी चाहिए।
- 6.) आवेदक के पास परिवार की आय दर्शाने के लिए आय प्रमाण पत्र(Income Cartificate) होना चाहिए।
- 7.)एक परिवार के अधिकतम 2 सदस्य इस योजना का लाभ उठा सकते है।
Berojgari Bhatta Income Certificate Pdf
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता(Unemployment) में सरकार महिलाओं को 4000 रुपये एवं पुरुषों को 4500 रुपये दो वर्षो की अवधि तक देगी । इस तरह बेरोजगारों को इन दो वर्षों में अच्छा रोजगार प्राप्त करने के उद्देश्य से काम करने का सही समय मिलेगा । पहले यह भत्ता 3000 से 3500 था जिसे 2020-21 के वित्तीय वर्ष में बढ़ा दिया गया हैं ।
पुरुष वर्ग | 4000 हर महीने |
महिला वर्ग | 4500 हर महीने |
बेरोजगारी भत्ता आवेदन के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट(Unemployment apply Impotent document) :-
इसके लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत होगी तो पहले आप उनको अपने पास रखे राजस्थान बेरोजगारी भत्ता आवेदन करने से पहले :-
- आधार कार्ड
- भामाशाह कार्ड
- SSO ID
- मूल निवास प्रमाण पत्र (PDF)
- 10th मार्कशीट (PDF)
- ग्रेजुएशन मार्कशीट (PDF)
- SBI बैंक खाता (Account No. + IFSC Code)
- स्व घोषणा पत्र
- आय प्रमाण पत्र (I & K)
बेरोजगारी भत्ता आवेदन(Unemployment Apply) कैसे करे : (परिवार के 2 सदस्य ही भत्ता ले सकते है)
- SSO रजिस्ट्रेशन
- SSO Login
- Employment पर क्लिक करना है
- Job Seeker (New Registration)
- Job Seeker रजिस्ट्रेशन (डिटेल भरे और रजिस्ट्रेशन न. प्राप्त करे)
- दुबारा Login करना है और Employment पर क्लिक करना है
- Un-Employment Allowance पर क्लिक करे
- फॉर्म भरे और डॉक्यूमेंट अपलोड करे
- सबमिट करे आपका आवेदन हो गया है
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता(Unemployment Renewal) रिन्यू कैसे करे :-
Unemployment राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2 वर्ष तक मिलता है, इसमे आपको प्रत्येकवर्ष आपके आवेदन को रिन्यू करना होता है ।(Unemployment Renewal) रिन्यू करना बहुत आसान प्रक्रिया है जिसमे आपको स्वप्रमाणित फॉर्म देना होता है जिसमे आप घोषणा करते है कि आप अभी भी बेरोजगार है । ज्यादा जानकारी के लिए आप नीचे दिए pdf को देख सकते है ।
Offical Website | Click Here |
Income Certificate Download PDF | Click Here |
Berojgari Bhatta Rajasthan Income Certificate Form Download PDF Cleck Hare
यह भी पढ़े
यह भी पढ़े :-
- ई-मित्र सबंधित सभी फॉर्म डाऊनलोड करें के लिए यहाँ क्लिक करे
- सरकारी नई योजनाओ के बारे में जानने के लिए यहाँ पर क्लिक करे
- सभी सरकारी योजनाओ के फॉर्म डाऊनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे
Feedback
नोट –दोस्तोंअगर इस फॉर्म के बारे अधिक जानकारी लेना चाहते है जो की इस पोस्ट के माध्यम से नही बताये गया है तो हमें कोमेंट कर के बताये की साथ ही आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया कमेंट कर हमें बताये | तथा ऐसी ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट Https://Formpdf.In/ को चेक करते रहे हमेशा
- इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना 2023 – Indira Gandhi Free Smartphone Yojana 2023 Benefitry List
- All New Sarkari Yojana List 2023 | न्यू सरकारी योजना लिस्ट ऑनलाइन
- All E-Mitra Form Download 2023-24 | ईमित्र से समन्धित फॉर्म डाऊनलोड pdf फाइल
- सभी प्रकार के शपथ पत्र डाउनलोड | All Shapath Patra (Affidavit) Format In Hindi Download
- Aadhar Card Related All Form Pdf Download 2023 आधार कार्ड संबंधित All फॉर्म पीडीएफ 2023
- Aadhar Card
- Affidavit Format
- All Affidavit Format
- All New Govt Yojana List
- Axis Bank Form
- Bihar Sarkari Yojana
- Bihar Yojana
- Delhi Yojana
- E-MITRA FORM
- Hariyana Yojana
- Himachal Pradesh
- Jharkhand Yojana
- Madhya Pradesh Yojana Form
- Maharashtra Yojana
- New Yojana Update
- Odisha Yojana
- Panjab Yojana
- Rajasthan Govt Yojana
- SARKARI YOJANA FORM
- Uttar Pradesh Yojana
- Uttarakhand Yojana